Lok Sabha Election 2024: दर्शन चौधरी Vs संजय शर्मा किसे चुनेगी पचमढ़ी की जनता?

  • 22:58
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2024
Lok Sabha Election 2024: होशंगाबाद लोकसभा सीट (Hoshangabad Lok Sabha seat) पर 26 अप्रैल को दूसरे फेज में चुनाव बीजेपी (BJP)-कांग्रेस (Congress) के अलावा किसी पार्टी का यहां संगठन नहीं. होशंगाबाद लोकसभा सीट के तहत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र. होशंगाबाद यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा समृद्ध किसान (Farmer) हैं. भाजपा ने किसान नेता दर्शन चौधरी (Darshan Chaudhary) को टिकट दिया है. वे मोदी की गारंटी को अपनी मजबूती का आधार मान रहे हैं. मोदी यहां सभा भी कर चुके हैं, जिसका असर पास की बैतूल (Betul) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) सीट पर पड़ा है. आज NDTV की टीम पहुंची पचमढ़ी. वहां की जनता से चुनाव को लेकर उनका मूड जानने के लिए.

संबंधित वीडियो