राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने 3 लाख 50 हजार से अधिक किसानों को 1596 करोड़ रुपये का बिना ब्याज (इंटरेस्ट) के लोन दिया है. इस बैंक के अंतर्गत चार जिले आते हैं, जिनमें कवर्धा, राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला शामिल है. बिना ब्याज के ऋण (लोन) से इन चारों जिले के किसान सूदखोरों और साहूकारों के चंगुल से बचते हैं और इन्हें मार्केट से ब्याज दर पर पैसा नहीं लेना पड़ता है. लोन के पैसे से किसान खाद, बीज और अन्य सामान लेने में उपयोग करते हैं. जिला सहकारी बैंक से बिना ब्याज के लोन मिलने से किसान आर्थिक रूप से भी संपन्न हो रहे हैं.