Motivational Story: छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के खजरी गांव के राहुल कुमार वसूले चर्चा में आ गए हैं. राहुल एक प्रगतिशील कृषक हैं. लेकिन इन दिनों इनके सफलता के किस्से एमपी (MP) में लोगों के जुबान पर हैं. राहुल ये तारीफ लूट रहे हैं जैविक और प्राकृतिक खेती के जरिए. इन्होंने पहले 15 लाख रुपये की नौकरी छोड़ी और जैविक खेती में जुट गए. कई नवाचार किए. #Chhindwara #OrganicFarming #ProgressiveFarmer #NaturalFarming #InnovationInFarming #SuccessStory #MPFarmers #Agriculture #EcoFriendlyFarming