छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार (Baloda Bazaar) में 2 लाख 15 हजार 714 मेट्रिक टन मोटा धान, 5 हजार 542 मेट्रिक टन पतला धान और 6 लाख 50 हजार 907 मेट्रिक टन सरना की खरीदी की गई. इन समितियों से धान का उठाव 72 घंटे के भीतर होना था, लेकिन धान खरीदी के चार महीने बीत जाने के बाद भी अब तक धान का उठाव नहीं हो पाया है. जिसके चलते धान खरीदी केंद्रों में धान जाम है.