Kumhari Toll Plaza: रायपुर और दुर्ग के बीच में स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा की मियाद 2015 में ख़त्म होने के बाद भी टोल टैक्स लगने का विरोध लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों टोल प्लाजा को बंद करने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर टोल प्लाजा को अवैध बताते हुए बंद करने की मांग की है. दरअसल कुम्हारी टोल प्लाजा की मियाद 2015 में खत्म हो चुकी है, लेकिन सड़क मेंटेनेंस के नाम पर टोल टैक्स की वसूली जारी है. हर दिन लाखों रुपये की आमजन से वसूली की जाती है. वाहन मालिक टोल वसूली को अवैध बताते हुए बंद करने की मांग कर रहे हैं.