Women's Cricket Team: विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सम्मान भोपाल में शानदार तरीके से हुआ. इस टीम में शामिल मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ ने अपने संघर्ष और जीत की कहानी से सबका दिल जीत लिया. कभी जिन लोगों ने उनके क्रिकेट खेलने पर हंसी उड़ाई थी, आज वही लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद क्रांति और टीम को सम्मानित किया और कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. #krantigoud #iccwomenworldcup2025 #worldcup #madhyapradesh #chhatarpur #cricket #bhopal