छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का किरत गाँव, जिसे सैनिक नगरी के नाम से जाना जाता है, देशभक्ति की जीवंत मिसाल है। इस गाँव के हर घर से एक सैनिक निकलता है, और हर साल 5-6 युवा भारतीय सेना में भर्ती होते हैं। 4000 की आबादी वाले इस गाँव में 100 से अधिक सैनिक देश सेवा में लगे हैं या रिटायर हो चुके हैं।