Satna News : Fertilizer की किल्लत से परेशान Farmers ने NH-39 पर किया चक्काजाम, जानें पूरा मामला

  • 6:51
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2025

खरीफ सीजन में खाद की कमी से सतना जिले के किसानों की परेशानी चरम पर है. हालात ऐसे हैं कि अन्नदाता आधी रात से लाइन में लगकर टोकन लेने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इसके बाद भी न टोकन मिला न खाद मिली. जिसका नतीजा यह रहा कि एनएच 39 पर जाम लगा दिया. गुरुवार को खाद के चलते दो गोदामों में हंगामा देखने को मिला. नागौद में स्थिति ज्यादा गंभीर है, जहां जिला प्रशासन ने खाद वितरण के लिए टोकन व्यवस्था लागू की है, लेकिन मांग के मुकाबले आपूर्ति कम होने से किसानों को निराशा झेलनी पड़ रही है. इसी प्रकार से मार्कफेड की सतना गोदाम में भी ऐसे ही दर्दनाक हालात रहे.यहां भी नाराज किसान सतना चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बैठ गए जिससे यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई. 

संबंधित वीडियो