Khandwa Narmada Pipeline: मध्य प्रदेश के खंडवा नर्मदा पाइपलाइन के सैकड़ों बार फूटने के मामले में कांग्रेस ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. खंडवा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने दावा किया है कि ये पाइपलाइन 450 से अधिक बार फूट चुकी है. इसके लिए उन्होंने बकायदा गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवदेन किया है. दिलचस्प ये है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उन्हें मेल और कॉल के जरिए बताया गया है कि उनका आवेदन प्रारंभिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है अब इसके प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. इसी वजह से नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने जिले के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से लिखित में जानकारी भी मांगी है.