Ken-Betwa Link: खजुराहो से पीएम मोदी द्वारा 'केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना' का शिलान्यास किया गया , ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण एवं 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन किया गया.इस बीच सीएम मोहन भी मौजूद रहें आइए सुनाते हैं क्या कुछ कहा.