छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भाई-बहन के प्यार की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. भाई बहन का अटूट बंधन के कई किस्से सुने और देखे भी होगें. आज हम आपको ऐसी बहन के बारे मे बताने जा रहे है. जो उम्र मे छोटी है लेकिन हौसला बहुत बड़ा है. कवर्धा जिले के मानिकचौरी गांव के एक छोटी सी बच्ची जिसका नाम संध्या यादव है. जो महज 7 साल की है,छोटी उम्र मे इसकी हौसला देखकर आप भी दंग रह जायेंगे.