कटनी के मझगवा फाटक के स्कूल में छात्रों को पीने के पानी की कमी हो रही है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर विशेष भोज में पूड़ी, खीर और हलवा तो दिया गया, लेकिन पानी नहीं मिला. शिक्षकों के अनुसार, हैंड पंप का पानी गंदा है और इसकी शिकायत की गई है, लेकिन सुधार नहीं हुआ. छात्र संजय ने बताया कि उन्हें बिस्किट और पूड़ी मिली, लेकिन पानी की कमी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी. प्रधान अध्यापक ने कहा कि बच्चे घर से पानी लाने के लिए कहे गए हैं. यह स्थिति गंभीर है, क्योंकि विशेष भोज के बावजूद पानी की व्यवस्था नहीं है.