Kanker News : कांकेर में Bear का आतंक, घर में घुसकर किया सब तहस-नहस

  • 3:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2024

कांकेर (Kanker) में रिहायशी इलाके (Residential Areas) में भालू (Bear) के आने से हड़कंप मच गया. एकता नगर के घर में घुसे भालू ने घर का सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया. रात करीब 11:30 बजे भालू घर में घुसा और सुबह 7 बजे बाहर निकला, तब जाकर परिवार को राहत मिली. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हाल ही में वन विभाग की टीम ने भालू को जंगलों की तरफ भेजा था, लेकिन भालू फिर से इलाके में आ गया. गांववालों को डर का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अब भालू और तेंदुए रिहायशी इलाकों में आम हो गए हैं.

संबंधित वीडियो