Kamleshwar Dodiyar News: BAP से मिले नोटिस पर क्या बोले MLA कमलेश्वर डोडियार

Kamleshwar Dodiyar News: झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) ने पार्टी के नोटिस मिलने पर कहा कि नोटिस तो आते रहते हैं. कोई सवाल ही नहीं बनता है नोटिस का जवाब देने का. पहले भी इन्होंने नोटिस दिया था. कोई बड़ा इशू नहीं है. जवाब देने के लिए कोई बिंदु तो होना चाहिए. उसमें जवाब देने जैसा कुछ था ही नहीं. भील प्रदेश नया राज्य की हमारी बहुत पुरानी मांग है. लोगों ने मुझे चुना है. सबसे बड़ा मुद्दा हमारे लिए नया राज्य है. नए राज्य के लिए लडूंगा.

संबंधित वीडियो