नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस और सुरक्षा बलों की लगातार दबावपूर्ण कार्रवाई, पुनर्वास नीति और सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर 8 लाख के इनामी नक्सली डॉक्टर सुखलाल समेत आठ माओवादियों ने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. समर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 30 लाख का इनाम घोषित रहा है. सरेंडर करने वालों में 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.