Archana Tiwari recovered: भोपाल (Bhopal) में नर्मदा एक्सप्रेस से 7 अगस्त को रहस्यमयी तरीके से लापता अर्चना तिवारी को 13वें दिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पलियाकलां स्थित नेपाल बार्डर के पास से रानी कमलापति थाना के जीआरपी ने बरामद कर लिया है. पुलिस अर्चना को प्लेन से लेकर आज अल सुबह भोपाल पहुंच गई है, जहां अर्चना से जीआरपी की टीम पूछताछ करेगी. इस पूछताछ में कई रहस्यों से पर्दा हटेगा. अर्चना मंगलवार की सुबह अपनी मां को फोन कर सुरक्षित होने की जानकारी दी थी. इसकी जानकारी अर्चना तिवारी के भाई दिव्यांशु मिश्रा ने एनडीटीवी को दी.