Archana Tiwari Missing Case : अर्चना तिवारी Mystery से उठेगा पर्दा ! SP Lodha करेंगे बड़ा खुलासा ?

  • 7:41
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2025

Archana Tiwari missing mystery: पुलिस अर्चना को प्लेन से लेकर आज अल सुबह भोपाल पहुंच गई है, जहां अर्चना से जीआरपी की टीम पूछताछ करेगी. इस पूछताछ में कई रहस्यों से पर्दा हटेगा. मंगलवार को नेपाल बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से अर्चना को बरामद किया गया है. अब ऐसे में सवाल है कि आखिर 13 दिन तक अर्चना कहां और किस हालत में थी? बता दें कि अर्चना तिवारी के रहस्मयी तरीके से लापता होने और बरामदगी को लेकर आज दोपहर 12 बजे GRP पुलिस खुलासा करेगी.

संबंधित वीडियो