प्लास्टिक पर्यावरण (Plastic Environment) के लिए हानिकारक है, लेकिन झाबुआ, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इसका उपयोग स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा है. झाबुआ (Jhabua) नगर पालिका की सुपर इलेवन टीम ने कचरे से अद्भुत कलाकृतियाँ बनाकर शहर की सुंदरता बढ़ाई है. इस नवाचार की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी की है. टीम ने प्लास्टिक की बोतलें, टायर्स और पाइप्स का इस्तेमाल कर हेलीकॉप्टर, कार, और चंद्रयान जैसे मॉडल बनाए हैं. इन प्रयासों से न केवल शहर का सौंदर्य बढ़ा है, बल्कि स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है. झाबुआ अब पर्यावरण संरक्षण का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन चुका है.