Jashpur Murder Case: जिसे मृत मानकर Police ने हत्या की गुत्थी सुलझाई

  • 8:53
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2025

Jashpur Murder Case: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने जिस युवक को मृत घोषित किया वह थाने पहुंच गया, उसने पुलिस से कहा- 'साहब, मैं तो जिंदा हूं और मेरी हत्या के आरोप में मेरे साथी जेल में बंद हैं. युवक की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई. हैरान करने वाला यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. युवक का नाम सीमित खाखा है और उसकी उम्र 30 साल है. #jashpur #murdercase #crimenews #chhattisgarhnews #murdermystery #topnews #JashpurMurderCase

संबंधित वीडियो