जो किसान (Farmer) 100 वर्षों से भी अधिक से अपनी जमीन पर हैं, उन्हें अपनी जमीन छोड़ने को कहा गया है. किसानों के पास जमीन के कागजात हैं लेकिन उन कागजात को देखने समझने की जहमत नहीं उठाई गई. ये सब हो रहा है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) में. किसान गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम आपको पूरी कहानी दिखाएंगे. पीड़ित किसानों से बात करेंगे. और जवाबदेह लोगों से जवाब भी लेंगे. लेकिन फोनलाइन पर आप दर्शकों की प्रतिक्रिया का भी इंतजार रहेगा.