जबलपुर (Jabalpur) के दिगंबर अखाड़े के जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य (Swami Raghav Devacharya) को सोशल मीडिया (Social Media) पर धमकी मिली है, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं और भारत माता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियाँ की गई हैं. इस मामले में स्वामी राघव देवाचार्य ने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे.