इंदौर (Indore) विकास के पथ पर अग्रसर है. वहीं शहर में चार फ्लाईओवर ब्रिज की शुरुआत होने से विकास को और गति मिलेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) अपने इंदौर दौरे में शहर को चार नए फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात देंगे. इंदौर में बनाए गए चार नए फ्लाईओवर ब्रिज में लव कुश चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, खजराना चौराहा और भंवरकुआ चौराहा पर स्थित फ्लाईओवर ब्रिज शामिल है. ये ब्रिज इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए हैं.