सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि सरकार के अच्छे वित्तीय प्रबंधन की वजह से सभी कोयला कंपनियों के बकाए पैसे पूरी तरह चुका दिए गए हैं. राज्य में 11.73 लाख मीट्रिक टन कोयला भंडारित हो चुका है. वही उद्योग विभाग ने इस साल 5,225 करोड़ रुपये की पुरानी देनदारियाँ चुकाई हैं।मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने पिछले 5 से 8 साल की सारी बकाया देनदारियाँ चुका दी हैं। अब नए विकास की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.