Cheetah Project: प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा बुधवार को कोटा दौरे पर रहे. दोपहर में सर्किट हाउस पहुंचकर उन्होंने कुछ देर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद रंगबाड़ी स्थित शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निवास पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने उनके भतीजे भंवरलाल दिलावर के देहांत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. #projectcheetah #mpnews #chhattisgarhnews #forestdepartment #kota #sanjaysharma #government