Indore: दृष्टीबाधित शिवानी ने CAT कर क्रैक पाया IIM में दाखिला

  • 3:32
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2024

 

21 साल की कोत्ताकापू शिवानी देख नहीं सकतीं लेकिन अपने करियर को लेकर उनकी आंखों में बड़े ख्वाब साफ देखे जा सकते हैं। बेहद कड़े मुकाबले वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट (CAT) में सफलता पाई है। इसके बाद कोत्ताकापू शिवानी ने आईआईएम इंदौर (Indore) के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला लिया है। यहां तक पहुंचने वाली शिवानी का सफर आसान नहीं रहा है.

संबंधित वीडियो