Indore Gutkha Dispute Murder: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सड़क पर गुटखा थूकने के विवाद में 25 वर्षीय ढाबा संचालक की सरेराह हत्या कर देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. इस मामले में इंदौर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विवाद की शुरुआत तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने सड़क पर गुटखा थूक दिया था. इसी बात पर ढाबा संचालक से विवाद हो गया. #indoremurdercase #breakingnews #crimenews #madhyapradeshnews #indorepolice #crimestory #indoregutkhamurder