Indore Dengue: जिले मे बढ़ रहे Dengue के मरीज, अब तक Dengue के 453 मरीज आए सामने

  • 1:22
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2023
Indore Dengue: इंदौर (Indore ) में बारिश रुकने के साथ ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों के मामले बढ़ गए हैं. बीते दिन शहर में डेंगू (Dengue) के कुछ मरीज सामने आए थे. अब धीरे- धीरे मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. रिपोर्ट की मानें तो अबतक डेंगू (Dengue) के 453 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें 293 पुरुष (Men), 160 महिलाएं (Women) और 45 बच्चे (Children) शामिल हैं।

संबंधित वीडियो