IED Blast in Kondagaon: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने डिफ्यूज़ किया जिंदा IED बम

  • 4:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) जिले में मंगलवार को दस किलो का IED बम बरामद करते हुए नक्सलियों के नापाक मनसूबे नाकाम कर दिए. दरअसल, जिले के धनोरा इलाके के ईरागांव, कोटकोडो, और किलेनार इलाकों में नक्सलियों ने 10 किलो के IED बम लगाए थे... जिस पुलिस बरामद कर डिफ्यूज कर दिया. यह बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था. पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. बताया जा रहा है कि पुलिस नियमित गश्त के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में निकली थी. गश्त के दौरान, पुलिस ने ईरागांव, कोटकोडो और किलेनार क्षेत्र में 5-5 किलो के दो IED बम बरामद किए.

संबंधित वीडियो