मध्यप्रदेश के उज्जैन में हाल ही में शुरू हुए बदनावर टोल नाके पर कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं. यहां टवेरा से जा रहे एक परिवार के साथ कुछ युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की है.पुरुष और महिलाओं पर लात-घूंसे भी चलाए है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल हाल ही में बने बदनावर फोर लेन का ग्राम खरसोद खुर्द के पास टोल नाका शुरू हुआ है. यहां का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक टवेरा से जा रहे परिवार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में युवक महिलाओं को भी धक्का देते, लात मारते और गाड़ी का कांच फोड़ते हुए दिख रहे हैं. मारपीट करने वाले युवक टोल में तैनात कर्मी हैं. इस घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.