Jhabua Mela News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मेले में हुए एक बड़े हादसे में ड्रैगन झूला टूट कर गिर पड़ा. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ झूला सवार स्कोकूली बच्चों को चोटें आई हैं. आपको बता दें कि झाबुआ शहर के हाई सेकेंडरी ग्राउंड में यह मेला चल रहा था.