Jhabua Mela News : झाबुआ में बड़ा हादसा, मेले में भरभराकर गिरा Dragon झूला, कौन जिम्मेदार ?

  • 8:00
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2026

Jhabua Mela News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मेले में हुए एक बड़े हादसे में ड्रैगन झूला टूट कर गिर पड़ा. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ झूला सवार स्कोकूली बच्चों को चोटें आई हैं. आपको बता दें कि झाबुआ शहर के हाई सेकेंडरी ग्राउंड में यह मेला चल रहा था. 

संबंधित वीडियो