CAF protest Raipur: Uniform के लिए दांव पर जान, प्रदर्शन कर रही CAF Candidate बेहोश, मचा बवाल

  • 5:29
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2026

CAF protest Raipur: सीएएफ (Chhattisgarh Armed Force) भर्ती की वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों का आंदोलन 28वें दिन भी जारी रहा. इसी दौरान धरना स्थल पर एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई. साथियों ने एंबुलेंस के लिए कई बार कॉल किया, लेकिन मदद देर तक नहीं पहुंची. आरोप है कि प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने साथी को उठाकर पैदल अस्पताल ले जाने का फैसला किया. रास्ते में पुलिस से धक्का‑मुक्की भी हुई और हालात तनावपूर्ण बन गए. 

संबंधित वीडियो