MP Tiger Death: याचिका में बताया गया है कि वर्ष 1973 में शुरू हुए प्रोजेक्ट टाइगर के बाद यह पहली बार है जब किसी एक राज्य में एक ही वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में बाघों की मौत दर्ज की गई है। जनवरी 2025 से 19 दिसंबर 2025 के बीच हुई 54 टाइगर मौतें अब तक की सबसे अधिक वार्षिक मौतों का रिकॉर्ड बन चुकी हैं। #MPTigerDeath #TigerState #MadhyaPradesh #WildlifeCrisis #ProjectTiger #Bandhavgarh #PenchTigerReserve #TigerConservation