Naxali Encounter: देश में भले ही नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या घट रही हो, लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रभावित जिलों की संख्या कम होने की बजाए बढ़ रही है. प्रदेश के एक-दो नहीं बल्कि 15 जिले नक्सल प्रभावित हैं. लोकसभा में अनिल यशवंत देसाई (Anil Yashwant Desai) के देश में नक्सलियों की सक्रियता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बताया कि देश बीते कई दशकों से वामपंथी उग्रवाद का सामना कर रहा है.