Sehore News : ठंड में टॉर्चर! Home Work नहीं करने पर Teacher ने बच्चों के उतरवाए कपड़े, जानें मामला

  • 4:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2025

सीहोर जिले में जताखेड़ा गांव स्थित सेंट एंजेल स्कूल में टीचरों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं. होमवर्क नहीं करने पर सर्दी के इस मौसम में बच्चों को कपड़े उतरवाकर खड़ा कर दिया. आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों से बाथरूम साफ कराई जाती थी, उनसे झाड़ू और अन्य काम भी कराए जाते थे. इससे गुस्साए छात्रों के परिजनों और बजरंग दल के कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया. शिकायत के बाद प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम पहुंची. 

संबंधित वीडियो