सीहोर जिले में जताखेड़ा गांव स्थित सेंट एंजेल स्कूल में टीचरों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं. होमवर्क नहीं करने पर सर्दी के इस मौसम में बच्चों को कपड़े उतरवाकर खड़ा कर दिया. आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों से बाथरूम साफ कराई जाती थी, उनसे झाड़ू और अन्य काम भी कराए जाते थे. इससे गुस्साए छात्रों के परिजनों और बजरंग दल के कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया. शिकायत के बाद प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम पहुंची.