मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक युवक को दूसरे को 'नेक सलाह' देना इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई. दरअसल, फरियादी संजय बडोले आरोपी हेमेंद्र तोमर के घर उसे यह समझाने गया था कि वह उसके दादा को शराब न पिलाया करे, क्योंकि शराब पीने के बाद घर में काफी झगड़ा और क्लेश होता है. इस बात से नाराज होकर आरोपी ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक निकालकर युवक पर दो फायर कर दिए.