Barwani News : शराब के विवाद में युवक पर Firing, Accused Arrested, बंदूक जब्त

  • 2:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2025

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक युवक को दूसरे को 'नेक सलाह' देना इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई. दरअसल, फरियादी संजय बडोले आरोपी हेमेंद्र तोमर के घर उसे यह समझाने गया था कि वह उसके दादा को शराब न पिलाया करे, क्योंकि शराब पीने के बाद घर में काफी झगड़ा और क्लेश होता है. इस बात से नाराज होकर आरोपी ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक निकालकर युवक पर दो फायर कर दिए. 

संबंधित वीडियो