केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) जब एक परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद शहर से गुजर रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े कुछ किसानों ने खाद की खाली बोरियां दिखाकर अपनी समस्या बताई. किसानों को खाद न मिलने की समस्या से जूझते देख, शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत अपना काफिला रुकवा लिया. उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे किसानों से बात की, उनकी समस्या सुनी और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया.