Karani Sena Protest In Harda: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पुलिस प्रशासन और करणी सेना के बीच जारी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम हुए करणी सेना पर लाठीचार्ज और करणी सेना के जिलाअध्यक्ष की गिरफ्तारी कार्यकर्ताओं नाराजगी देखने को मिल रहा है. करणी सेना जगह जगह विरोध में चक्का जाम कर रही है. प्रदेशभर से करणी सेना के कार्यकर्ता हरदा की ओर रुख कर रहे हैं. इसको देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने हरा शहर की सीमाओं को सील कर दिया है. इसके साथ ही हरदा में धारा 163 लागू कर दी गई है.