Harda Blast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा में आज सुबह पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट (Harda Fireworks Factory Blasts) हुआ था. इस विस्फोट की वजह से लगी आग में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इस हादसे में लगभग 11 लोगों की मौत हुई है और करीब 90 लोग घायल हुए हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) रैफर किया गया है. हादसे के बाद अलग-अलग शहरों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. घायलों को एयरलिफ्ट (Airlift) करके भी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. एयरपोर्ट (Airport) में भी डॉक्टरों की टीम पहुंच चुकी है. एमपी (MP) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी ब्लास्ट में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. वहीं एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह (Former CM Shivraj Singh) ने भी इस हादसे में दुख प्रकट किया है.