Ambulance Groom Viral Video: एमपी के देवास में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सीहोर जिले के इच्छावर से आए दूल्हे जुबैर खान अपनी शादी के लिए एंबुलेंस में पहुंचे. दरअसल, कुछ दिन पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था और उनके पैर में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण वे चल नहीं पा रहे थे. बावजूद इसके, परिवार और दोस्तों ने हिम्मत नहीं हारी, उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर सम्मेलन स्थल लाया गया और उनका निकाह संपन्न कराया गया. #DewasNews #ViralVideo #AmbulanceGroom #MPNews #UniqueWedding #ZubairKhan