Film City Raipur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को शनिवार के दिन उस वक्त एक बड़ी सौगात मिली, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नया रायपुर के तूता क्षेत्र में बनने वाली चित्रोत्पला फ़िल्म सिटी (Chitrotpala Film City) का भूमि पूजन किया. लगभग 93 एकड़ में विकसित होने वाली यह भव्य परियोजना राज्य में फ़िल्म उद्योग के विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है. सरकार के अनुसार फ़िल्म सिटी का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण का विकास राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए 150 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. वहीं दूसरे चरण का विकास पीपीपी मॉडल (40:60 अनुपात) में किया जाएगा, जिसमें प्राइवेट पार्टनर द्वारा लगभग 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. कुल मिलाकर यह परियोजना 400 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी. अधिकारियों ने बताया कि पूरा प्रोजेक्ट लगभग पांच वर्ष में तैयार हो जाएगा.