ग्वालियर में पहली बार पुलिस ने एक अज्ञात लाश की पहचान करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI का सफल उपयोग किया है. पांच दिन पहले मिली एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था. हत्यारे ने महिला का सिर पत्थर से कुचल दिया था. पुलिस ने AI के जरिए महिला का फोटो तैयार करवाया. जब इस फोटो को बाजार में सर्कुलेट किया गया तो कुछ गुमटी और अंडे के ठेले वालों ने महिला की पहचान कल्लो उर्फ कालीबाई के रूप में की. उसकी शिनाख्त बताने पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस यह पता लगा रही है कि महिला कहां रहती थी और उसकी हत्या किसने की.