Narayanpur Anti Naxal Operation: अबूझमाड़ में फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के धनोरा थाना क्षेत्र से नक्सल डंप बरामद किया है. बरामद सामग्री में प्रेशर कुकर बम और बारूद, इलेक्ट्रिक मल्टीमीटर और भरमार बंदूक शामिल हैं. वहीं मोहनार-तोयापारा मार्ग से विस्फोटक और हथियार मिले हैं. फिलहाल बीडीएस टीम जांच कर रही है.