ग्वालियर (Gwalior) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 2 अक्टूबर को शहर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वह लाल टिपारा स्थित बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ (Virtual Launch)करेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) , ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Energy Minister Pradyuman Tomar) ग्वालियर में मौजूद रहेंगे. यह प्रदेश की पहली गौशाला होगी. जहां गोबर से बायो सीएनजी तैयार की जाएगी. दरअसल, ग्वालियर की लाल टिपारा स्थित गौशाला प्रदेश की आदर्श गौशाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को वर्चुअल जुड़कर गोवर्धन योजना (Govardhan Yojana) के अंतर्गत तैयार बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. लगभग सात हजार से ज्यादा गौवंश वाली इस गौशाला में सौ टन गाय के गोबर से प्रतिदिन 2 टन बायो सीएनजी तैयार होगी. इस बायो-सीएनजी प्लांट को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर फंड से 31 करोड़ की लागत से बनाया गया है.