Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश में गुना जिले के आरोन नगर परिषद का अजीबो-गरीब फरमान सामने आया है. जब यह फरमान अधिकारियों और लोगों के पास पहुंचा तो लोग चौंक गए. इसके अलावा अब परिषद का नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग मजे ले रहे हैं. जिसके लिए नोटिस जारी हुआ है, उसके लिए लिखा है कि तीन दिन में शादी करके आओ, तभी घर मिलेगा. दरअसल, आरोन नगर के वार्ड-15 में रहने वाले पवन अहिरवार का नाम दो महीने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 में स्वीकृत हुआ है. परिषद ने बताया है कि पीएम आवास के लिए उसे शादीशुदा होना जरूरी बताया है. #gunanews #divyang #pmawasyojana #viralnews #madhyapradeshnews #latestnews