Samarth By Hyundai: उसकी शारीरिक स्थिति के कारण वह चलते समय गिर जाती थी, कभी-कभी सड़क पार करते समय भी. लेकिन जब उन्होंने साइकिल चलाना शुरू किया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. पैरा-साइक्लिस्ट गीता एस राव से मिलें, जिन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है.