गरियाबंद (Gariaband) में धान खरीदी बंद होने के 3 महीने बाद भी धान का उठाव नहीं पूरी तरीके से नहीं हो पाया है. जिसकी अहम वजह खरीदी केंद्रो में धान की कमी और गुणवत्ता हीन धान की मौजूदगी होना बताया जा रहा है. जिले में अब भी 28 हजार क्विंटल धान का उठाव होना बाकी है, लेकिन खरीदी केंद्रों में मौजूद धान 28 हजार क्विंटल से कम है.