Gangster Lady In MP: Honeytrap हो या हत्या, MP में कैसे बढ़ा 'महिला गैंग' का दबदबा?

  • 26:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

Gangster Lady In MP: भोपाल (Bhopal) पुलिस के रोजनामचे में इन दिनों एक अलग ही गुल खिला है. अपराध की दुनिया में नारीशक्ति ने न केवल दस्तक दी है, बल्कि बाकायदा पाँव पसारकर पुलिस (Police) की नींदें हराम कर दी हैं. कभी मंगलसूत्र, कभी मंगलभावना, और कभी मंगलगान—सबकुछ चुरा ले जाने का हुनर इन महिलाओं ने ऐसा सीखा है कि पुलिस अब मंगल को भी अनहोनी मान बैठी है. देखिए ये खास रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो