शहडोल जिले में बुधवार को एक होटल से बरामद की गई गुमशुदा एक नाबालिग लड़की ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि उसके साथ चार युवकों ने दो अलग-अलग जगहों पर लेकर गैंगरेप किया है. नाबालिग लड़की के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया और अब उनसे पूछताछ कर रही है. फिलहाल इस मामले में खुलासा हुआ है और अब 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.