Durg Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गेमिंग ऐप (Gaming App Fraud) से जुड़े मुख्य आरोपी रविकांत मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Gambling) और फर्जी खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई के मामले में की गई है. मामले की जांच अभी जारी है और अवैध संपत्तियों को जब्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों नें “रोजनामचा” और “खबर छत्तीसगढ़” नामक वेब पोर्टल की आड़ में अवैध सट्टेबाजी का नेटवर्क खड़ा किया था. इस मामले में दूसरा आरोपी गोविंदा चौहान अभी भी फरार है.