Barwani में Forest Department की Raid, 30 लाख की सागौन के साथ 2 Smugglers गिरफ्तार

  • 3:22
  • प्रकाशित: मार्च 19, 2025

Teak Wood Seized In Sendhwa: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा वन मंडल क्षेत्र में संयुक्त दल ने बड़ी कार्रवाई की है। करीब 50 लोगों के जॉइंट फोर्स ने महाराष्ट्र से तस्करी की गयी 30 लाख रुपए की सागौन लकड़ी बरामद की है। इसके साथ बने फर्नीचर और कटर मशीन जब्त कर नामी तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

संबंधित वीडियो